RCB के इस गेंदबाज पर लग गया 4 मैचों का बैन

RCB के इस गेंदबाज पर लग गया 4 मैचों का बैन

December 23, 2023

बिग बैश लीग के 13वे सीजन में एक बड़ा विवाद देखने को मिला। इंग्लैंड के ऑलराउंडर टॉम करन को अंपायर से भिड़ने पर चार मैचों का बैन लगाया गया है।

करन को हाल में हुए आईपीएल 2024 आक्शन में आरसीबी ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था

यह घटना सिडनी सिक्सर्स के होबार्ट हरीकैन से हुए 11 दिसंबर के मुकाबले से ठीक पहले की है।

कब हुआ विवाद 

11 दिसंबर को हुए इस मैच से पहले टॉम करन प्री-मैच ड्रील के दौरान पिच पर प्रैक्टिस रन-अप ले रहे थे। अंपायर ने उन्हें पिच से दूर रहने के लिए कहा।

कैसे हुआ विवाद शुरू

इसके बाद टॉम अंपायर की ओर स्पीड से दौड़ते हुए पहुंचे, इससे अंपायर डर गए और खुद का बचाव करते हुए साइड हो गए।

11 दिसंबर को मैच के बाद करन पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आचार संहिता के तहत अंपायर को डराने धमकाने का आरोप  लगाया गया है।

लेवल 3 के अपराध का आरोप

टॉम एडिलेड स्ट्राइकर्स, मेलबर्न स्टार्स, सिडनी थंडर और ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ सिक्सर्स के आगामी मैचों में नहीं खेल पाएंगे।

अगले 4 मैचों के लिए बैन

फैसला आने के बाद सिडनी सिक्सर्स ने घोषणा की है कि वे इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे।

अपील करेगी टीम

'फाइटर' का पहला गाना 'शेर खुल गए' रिलीज!

'फाइटर' का पहला गाना 'शेर खुल गए' रिलीज!

January 16, 2020