Abhimanyu Easwaran का जन्म September 06, 1995 को Dehradun, Uttar Pradesh में हुआ था | Abhimanyu का फर्स्ट क्लास में डेब्यू December 14, 2013 में कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में हुए UP vs BENGAL के मैच में हुआ था | Abhimanyu का प्रदर्शन फर्स्ट क्लास में अच्छा रहा है |
उन्होंने फर्स्ट क्लास में अब तक कुल 88 मैच खेले है और उनमे कुल 6567 रन बनाये है | फर्स्ट क्लास में उनका एवरेज 47.24 है और हाईएस्ट स्कोर 233 रह चूका है |
इन टीमों का रह चुके है हिस्सा Abhimanyu Easwaran
Abhimanyu Easwaran, अब तक इंडिया अंडर-23, बंगाल, इंडिया-ए, इंडिया-बी, रेस्ट ऑफ इंडिया, ईस्ट जोन, इंडियन बोर्ड प्रेसीडेंट्स इलेवन, इंडिया ब्लू, इंडिया-रेड और बोर्ड प्रेसीडेंट्स इलेवन का हिस्सा रह चुके है | हालांकि, Abhimanyu को अब तक IPL में खेलने का मौका नहीं मिला है |
कैसे मिला अवसर टीम India में खेलने का ?
SA के खिलाफ India के 2nd ODI मैच में कैच लेने की कोशिश करते समय Ruturaj की उंगली में चोट लग गई थी। और वह इस चोट के कारन SA के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे | उनकी जगह Abhimanyu Easwaran को टीम में शामिल कर लिया गया है |
पिछले साल भी मिला था अभिमन्यु को मौका . . .
पिछले साल Bangladesh के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Rohit Sharma के जगह Abhimanyu Easwaran को शामिल किया गया था, लेकिन Playing 11 में खेलने का मौका नहीं मिला था |
कब से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज ?
भारत की साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से होने जा रही है | पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा और दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा | इनमे अभिमन्यु ईश्वरन को डेब्यू करने का मौका मिल सकता हैं | अगर अभिमन्यु को Playing 11 में जगह मिलती है तो वह ओपनिंग करते हुए दिख सकते है |
अगर Abhimanyu को Playing 11 में जगह मिलती है तो उनका मौजूदा रिकॉर्ड देखकर लग रहा है की वह एक अच्छा रिप्लेसमेंट साबित हो सकते है Ruturaj का | इसके बारे में आपका क्या विचार है Comment करके बताइये |
Also Checkout –